Mandi News: दो माह के भीतर पेंशनर भवन उपलब्ध करवाया जाएगा : लाल सिंह कौशल
Himachal Today Tv.
हिमाचल टूडे टीवी। सुंदरनगर के सेगली (धनोटू) खंड का पहला वार्षिक सम्मेलन शनिवार को कनेड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष लाल सिंह कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर खंड के महासचिव, पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
अध्यक्ष निक्का राम चौधरी ने धनोटू डीआरडीए की भूमि पर पेंशनर भवन के निर्माण की मांग रखी
सम्मेलन
के दौरान पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन सेगली खंड के अध्यक्ष निक्का राम चौधरी ने
धनोटू स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की खाली भूमि पर पेंशनर भवन के
निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग सरकार के समक्ष रखी। इस पर मुख्य अतिथि
लाल सिंह कौशल ने पेंशनरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए
पेंशनर भवन दो माह के भीतर उपलब्ध करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू
वरिष्ठ पेंशनरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया
अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे
इस अवसर पर पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन मंडी जिला के अध्यक्ष हरीश शर्मा, रोशन लाल, कल्याण बोर्ड के सदस्य लेख राज, सिद्धु राम, बल्ह खंड के प्रधान कुलदीप गुलेरिया, भूपी कराटे, नंद लाल, कृष्ण कुमार और चिंत राम शास्त्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।
Read More:
यह भी पढें :- Mandi News: सुंदरनगर-पधर-करसोग की महिलाओं से धोखा? तीन साल बाद भी 1500 का इंतजार, गारंटी अधूरी
यह भी पढें :- Mandi News: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2026 की तैयारियां तेज, 16 से 22 फरवरी तक होगा भव्य आयोजन

0 Comments