Mandi News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पलाहोटा में वार्षिक समारोह, चेयरमैन लाल सिंह कौशल ने की घोषणाएं
सरकार उच्च गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प
पलाहोटा स्कूल में भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त चल रहे पद
पलाहोटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह
Himachal Today Tv.
सुंदरनगर/मंडी।
पलाहोटा-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में वीरवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल अनुसूचित जाति जन जाति विकास निगम के चेयरमैन लाल सिंह कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में मेधावी छात्रों को पुरस्कार भेंट का सम्मानित किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिकित कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया है। मंच से सैनिक दीवान चंद ने भी देश भक्ति की गीत और बच्चों ने प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की सराहन की। मुख्य अतिथि लाल सिंह कौशल ने कहा कि सरकार हर प्रदेश वासी को उच्च गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने स्कूल की समस्याओं और मांगोें को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रख कर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्कूल को हर हाल में उंचाईयों तक ले जाने की बात की है। उन्होंने स्कूल के स्टेज के लिए 3 लाख और दो कमरे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के 5100 रूपए देने की घोषणा की है।
प्रधानाचार्य किरण चौधरी ने पेश की स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट
इससे पहले स्कूल की प्रधानाचार्य किरण चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बेहतर शिक्षा और खेलकूद को दी जा रहे प्राथमिकता का परिणाम है कि पलाहोटा में यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के घरद्वार पर उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने मुख्य अतिथि के समक्ष स्कूल में शिक्षकों के खाली पद भरने की मांग की है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने क्षेत्र के लोगों आभार जताया तथा अधिक संख्या में अपने बच्चों को स्कूल में शिक्षा प्रदान करने के लिए अपील की है।समाजसेवी लोगों ने स्वेच्छा से किया सराहनीय सहयोग
उपस्थित रहे गणमान्य लोग
इनाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
यह भी पढें : -कन्सा खेल ग्राउंड विवाद: एसडीएम बल्ह की बैठक में 12 दिन की निर्माण रोक, डीएवी पर गंभीर आरोप
यह भी पढें : - BJP News: कांग्रेस पर हमला: बंद हुई जनसुविधाएं, भाजपा दोबारा शुरू करेगी — राकेश जमवाल
यह भी पढें : - औट टनल फिर बनी हादसे का कारण, स्कूली बच्चों की बस बुलडोजर से टकराई — बड़ा हादसा टला
यह भी पढें : -Kullu News: भुट्टिको में NCDC का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
यह भी पढें : - Mandi News: हिमालय बचाओ जन सम्मेलन: बढ़ती आपदाओं पर गहन चर्चा
.webp)
0 Comments