Mandi News: सुंदरनगर में 'काला सोमवार': तीन हादसों में चार की दर्दनाक मौत

Mandi News: सुंदरनगर में 'काला सोमवार': तीन हादसों में चार की दर्दनाक मौत
Mandi News: सुंदरनगर में काला सोमवार: तीन हादसों में चार की दर्दनाक मौत 

चार मौतों से दहला मंडी: एक ही दिन में तीन बड़े हादसे। घीडी में 85 वर्षीय महिला आग में जिंदा जली, चरखड़ी में बस खाई में गिरी, और कोलडैम में कार गिरने से दो युवकों की जान गई। प्रशासन और पुलिस ने मामले दर्ज कर गहन जांच शुरू की। एसपी मंडी ने घटनाओं की पुष्टि की। जानिए क्या हुआ सुंदरनगर और आसपास के क्षेत्रों में इस 'काला सोमवार' को जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। बचाव दल और फोरेंसिक टीमें मौके पर, मृतकों के परिजनों में मातम। 


Himachal Today Tv. 

हिमाचल टूडे टीवी के लिए अंसारी की रिपोर्ट।

सुंदरनगर: तीन त्रासदियों में चार जिंदगियां खत्म, शोक में डूबा जिला । मंडी ज़िला, विशेषकर सुंदरनगर उपमंडल, के लिए सोमवार का दिन काला सोमवार साबित हुआ, जहाँ चरखड़ी, घीडी और कोलडैम के क्षेत्रों में हुई तीन अलग-अलग दर्दनाक दुर्घटनाओं में कुल चार लोगों की जान चली गई। इन हादसों में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि बस दुर्घटना में एक अन्य महिला की जान गई, और कोलडैम में कार गिरने से दो युवकों ने दम तोड़ दिया।

 घीडी: रसोई घर में भड़की आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

सुंदरनगर उपमंडल की घीडी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव कुशला में देर रात एक ह्रदयविदारक घटना हुई। बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक रसोई घर में अचानक आग लगने से 85 वर्षीय महिला हिमी देवी की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतका हिमी देवी (पत्नी स्व. बंगालू राम), मूल रूप से चच्योट तहसील के भरमोढ गांव की निवासी थीं और इन दिनों घीडी में अपने दामाद परस राम उर्फ कालू राम के घर, गांव कुशला में रह रही थीं। बताया गया है कि देर रात अचानक रसोई घर में आग भड़क उठी। चूंकि रसोई कच्ची लकड़ी से बनी हुई थी, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी तरह से जलकर राख हो गई। महिला को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह आग की चपेट में आ गईं। पुलिस के अनुसार, उनका शव लगभग राख में बदल चुका था। इस अग्निकांड में रसोई का करीब 5 लाख रुपए का सामान भी जलकर नष्ट हो गया।

मंडी पुलिस ने इस घटना पर किसी तरह के संदेह से इनकार किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। आरएफएसएल टीम (Regional Forensic Science Laboratory) मौके से नमूने लेगी, जिनके निरीक्षण के बाद ही घटना के सही तथ्यों को सामने लाया जा सकेगा। पुलिस इन तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

2. चरखड़ी: निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 75 वर्षीय महिला की मौत

सोमवार को मंडी ज़िला के चरखड़ी क्षेत्र में हुई दूसरी बड़ी दुर्घटना में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हुए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, जब बस चालक और परिचालक बस को स्टार्ट करने के बाद सवारियों का इंतजार करते हुए नीचे उतरे थे, उसी समय अचानक बस चल पड़ी और अनियंत्रित होकर एक खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में कलावती (75 वर्ष) की दुखद मौत हो गई। घायलों में एक बच्चा और तीन अन्य महिलाएं शामिल हैं। घायलों को तुरंत पांगणा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, घायलों  में गीता देवी (31) पत्नी खूबराम और उनके बेटे अक्षित (11) को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रैफर किया गया है जबकि डिंपल पत्नी ठाकुर दास, कृष्णी देवी पत्नी मान सिंह, पूजा (14) का उपचार अस्पताल में चल रहा है। बस के लुढ़कते ही स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने सभी घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों के अनुसार, बस अचानक चली और खाई में जा गिरी। बीएसएल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जाँच शुरू कर दी है।

3. कोलडैम: गाड़ी खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

सोमवार को तीसरी और अंतिम दुखद घटना सुंदरनगर-सलापड़-तत्तापानी सड़क पर मुनाली खड्ड के पास हुई, जहाँ एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे कोलडैम में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव पंजोलठ, डाकघर बटवाड़ा, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी निवासी  नवीन चंद (29 वर्ष) पुत्र बाबू राम और कुलदीप सिंह (25 वर्ष) पुत्र मुंशी राम के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के नेतृत्व में सलापड़ पुलिस चौकी की टीम और एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और कोलडैम में गिरे युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव डैम से बरामद किए गए। जब तक उन्हें निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुंदरनगर नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।

मंडी पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों युवकों को कोलडैम से रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गाड़ी अनियंत्रित होकर डैम में कैसे गिरी। 

Read More: 

ह भी पढें :- BJP News: हिमाचल के गांवों को मजबूती देगी वीबी–जी राम जी योजना, रोजगार और विकास को मिलेगा नया आधार : राकेश जमवाल

ह भी पढें :- Mandi News: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2026 की तैयारियां तेज, 16 से 22 फरवरी तक होगा भव्य आयोजन

Post a Comment

0 Comments