Mandi News : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

Mandi News 3: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़


+अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़
+गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा में पूरा करे सड़क निर्माण: सोहन लाल ठाकुर 
+संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
Mandi News : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

HimachalTodayTv

मंडी, 12 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का शुभारंभ उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मंगलवार को पड्डल मैदान से किया। उन्होंने कार बिन बैग स्थापना एवं सघन आईईसी अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि सघन आईईसी अभियान 12 अगस्त से 12 अक्तूबर तक चलेगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान 12 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होगा। इसमें जिले के सभी रेड रिबन क्लब, सरकारी विभाग, गैर-सरकारी संगठन और युवक मंडल सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

अभियान की शुरुआत में उपायुक्त ने विशेष कार बिन बैग लगाए और स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है, जिसमें कूड़ा-कचरा प्रबंधन सबसे अहम है। इस दौरान 52 टैक्सियों में विशेष कार बिन स्थापित किए गए। कार बिन बैग पर एक ओर एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी और दूसरी ओर क्षय रोग मुक्त प्रदेश का संदेश अंकित किया गया है, ताकि सफर के दौरान भी लोग स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक रह सकें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरिंदम उपस्थित रहे।

                                   __________________________________________

गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा में पूरा करे सड़क निर्माण: सोहन लाल ठाकुर 

Mandi News : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने किया तत्तापानी सलपाड़ सड़क का निरीक्षण

सुंदरनगर ( मंडी)। 

सुंदरनगर के विधायक एवं सीपीएस रहे सोहन लाल ठाकुर ने मंगलवार को सलापड़-तातापानी सड़क के सूई क्यार में पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, गति और समयबद्धता को परखा। उन्होंने विभाग को आवश्यक निर्देश किए। 

सोहन लाल ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण समय पर होने से न केवल लोगों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को शीघ्र, सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करना है। इस निरीक्षण में उनके साथ अधिवक्ता चुनीलाल अवस्थी सहित अन्य उपस्थित रहे।

                            ____________________________________________

संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
Mandi News : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

सुंदरनगर, 12 अगस्त।

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के रेड रिबन जागरूकता विद्यार्थी दल के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह ने विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो व्यक्ति, परिवार और समाज—सभी के लिए विनाशकारी है। वर्तमान समय में नशा मनुष्य के पतन का कारण बन चुका है, इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के कारण होने वाली दुर्घटनाएं न केवल आर्थिक बल्कि शारीरिक और मानसिक क्षति भी पहुंचाती हैं। इस समस्या से जूझ रहे लोगों को सकारात्मक विचार अपनाने, योगाभ्यास व व्यायाम करने, विशेषज्ञ से सलाह लेने और अच्छी आदतें विकसित करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मनजीत कुमार ने रेड रिबन क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशनानुसार महाविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्य डॉ. सुशील गौतम तथा सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

                                       ____________________________________________

बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
Mandi News : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता और जन जागरूकता का आगाज़

सुंदरनगर, 12 अगस्त 2025।

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला सुंदरनगर द्वारा बीबीएमबी कॉलोनी, सुंदरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रेनू बाला, बनिता ठाकुर, शबनम ठाकुर, पूजा शर्मा, विनोद कुमार, रितिका ठाकुर, बेली राम सहित प्रयोगशाला के समस्त स्टाफ सदस्यों ने वृक्षारोपण में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रेनू बाला ने कहा कि वृक्षारोपण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और यह जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने का एक प्रभावी उपाय है। उन्होंने कहा कि जब आप एक पेड़ लगाते हैं, तो आप न केवल एक पौधा लगाते हैं, बल्कि अच्छे भविष्य की कामना भी करते हैं। उन्होंने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेड़ न केवल हमारी बुनियादी जरूरतें पूरी करते हैं, बल्कि जैव विविधता, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और जलवायु नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

Read More: 

ह भी पढें :-  Old age Penson: मंडी जिले में 10 हजार बुजुर्गों की पेंशन लटकी, सरकार के वादे हवा हवाई

ह भी पढें :- Kullu News: बिजली महादेव रोपवे के नाम पर 202 पेड़ों की बलि! संघर्ष समिति का बड़ा आरोप, जंगल हक़ हकूक पर हमला
 
ह भी पढें :-  हिमाचल की ट्रेनी पॉलिसी पर भड़की NSUI, छात्रों की आस्था टूटी, सरकार से किया बदलाव का अनुरोध

ह भी पढें :- चार गुना मुआवज़ा में देरी-जबरन बेदखली से भड़के किसान, 29 जुलाई को शिमला में जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी   
ह भी पढें :- Mandi News: सत्य प्रकाश शर्मा: अनाथ बच्चों के मसीहा, 700 से अधिक जीवन संवारे"  
ह भी पढें :- मंडी न्यूज़ अपडेट: बस रूट आवेदन की तारीख बढ़ी, आंगनबाड़ी साक्षात्कार में बदलाव, बारिश को लेकर अलर्ट
ह भी पढें :-  सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद
ह भी पढें :- सुंदरनगर की नर्वदा शर्मा बनीं मिसेज़ फैशनेबल – नौकरी और मॉडलिंग में रचा नया इतिहास
ह भी पढें :- I.T.I. पास युवा 400 रु. दिहाडी पर मजबूर! मंडी में रोजगार की हकीकत से उठा परदा
ह भी पढें :-  नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
ह भी पढें :-  2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन

Post a Comment

0 Comments